नई दिल्ली : प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का रविवार अमेरिका में 73 साल की उम्र में निधन हो गया. गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण संगीतकार को अमेरिका में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जाकिर को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहां इनका निधन हो गया. उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है. राजनीति, संगीत, समाज से जुड़े विभिन्न हस्तियों ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताया है.